नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बांग्लादेशी नागरिकों का अवैध तरीके से यहां प्रवास करवाने में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया और मामले से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 11 लोगों में से पांच लोग बांग्लादेशी नागरिक हैं और अन्य लोग फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाने में संलिप्त पाए गए।
दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध प्रवासियों की पहचान करने के मकसद से अभियान शुरू किया है।
भाषा यासिर वैभव
वैभव