लखनऊ: भारतीय सेना ही नहीं दुनिया के कई देशों के सैनिक युद्ध के दौरान सिर में गोली लगने के चलते शहीद हो जाते हैं। लेकिन भारतीय सेना के मेजर अनूप मिश्रा ने एक ऐसा हेलमेट तैयार किया है, जिससे अब सैनिक सिर में गोली लगने से शहीद नहीं होंगे। दरअसल मेजर अनूप मिश्रा ने दुनिया का पहला बैलिस्टिक हेलमेट बनाया है, जो एके 47 की गोली को भी रोकने में सक्षम है। वहीं, इस हेलमेट का वजन महज 1.4 किलोग्रमा है।
#WATCH Major Anoop Mishra of Indian Army showcases his ballistic helmet Abhedya-1- world’s first helmet which can give protection even from a AK-47 bullet fired from a range of 10 mtr. He has also developed a full body bullet proof jacket for protection from sniper rifle bullets. pic.twitter.com/khcYR9C0MC
— ANI UP (@ANINewsUP) February 9, 2020
दरअसल आर्मी कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग, पुणे में तैनात मेजर अनूप मिश्रा का दावा है कि यह बैलिस्टिक हेलमेट 10 मीटर की दूरी से दागी गई एके-47 की गोलियां झेलने में सक्षम है। इसके अलावा सेना ने निजी कंपनी के साथ मिलकर एक एक किफायती गन शॉट लोकेटर भी तैयार किया है। उन्होंने भारतीय सेना की ‘अभेद्य परियोजना’ के तहत यह हेलमेट तैयार किया है। इसे शुक्रवार को पहली बार डिफेंस एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया है।
#WATCH Major Anoop Mishra showcases the indigenous ‘Parth’ gun shot locator device jointly developed by an Army institute and a private firm. It can locate exact location of a bullet from a distance of 400m and will help to locate and neutralize terrorist faster. #DefExpo2020 pic.twitter.com/LikLGnmaka
— ANI UP (@ANINewsUP) February 9, 2020
बताया जा रहा है कि मेजर अनूप मिश्रा ने बैलिस्टिक हेलमेट के साथ—साथ एक फुल बॉडी बुलेटप्रूफ जैकेट भी बनाया है। बताया गया कि युद्ध के दौरान एक बार अनूप मिश्रा को गोली लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने का निर्णय किया था। यह जैकेट स्नाइपर की गोलियों को भी झेल सकता है।
‘Parth’ gun shot locator device costs around Rs 3 lakhs and if inducted, would replace a similar imported item which costs around Rs 65 lakhs. #DefExpo2020 https://t.co/zzGmXlb1wV
— ANI UP (@ANINewsUP) February 9, 2020