बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहन दबाव क्षेत्र बरकरार, कराईकल-महाबलीपुरम से होकर गुजरेगा: आईएमडी

बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहन दबाव क्षेत्र बरकरार, कराईकल-महाबलीपुरम से होकर गुजरेगा: आईएमडी

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 09:57 AM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 09:57 AM IST

चेन्नई, 28 नवंबर (भाषा) बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना गहन दबाव क्षेत्र त्रिंकोमाली से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में अब भी बरकरार है और अगले 12 घंटों में इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अनुमान है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी), चेन्नई ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आरएमसी ने अपने हालिया बुलेटिन में कहा कि यह श्रीलंका तट से होते हुए लगभग उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा तथा अगले 12 घंटों के दौरान एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा।

आरएमसी ने कहा, ‘‘30 नवंबर की सुबह के आसपास यह गहन दबाव क्षेत्र के रूप में कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों को पार करेगा। इस दौरान 50-60 से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।’’

तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा चक्रवात ‘फेंगल’ के चेन्नई के निकट तटों से गुजरने की संभावना है।

इस बीच, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने कहा कि उसकी टीम ने अधिकारियों के साथ टी. आर. पत्तनम, कराईकल में संवेदनशील और निचले इलाकों का निरीक्षण करते हुए जोखिम आकलन तथा सुरक्षा उपायों पर चर्चा की।

भाषा सुरभि जोहेब

जोहेब