Decree to cut off half of the head of three youths, the panchayat sentenced them when caught stealing

तीन युवकों के सिर के आधे बाल काटने का फरमान, चोरी करते पकड़े जाने पर पंचायत ने सुनाई सजा

Decree to cut off half of the head of three youths, the panchayat sentenced them when caught stealing

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: October 19, 2021 8:53 pm IST

यमुनानगरः हरियाणा के यमुनानगर के देवधर गांव की पंचायत ने अजीबो-गरीब सजा सुनाई है। चोरी के आरोप में पकड़े गए तीन युवकों को सिर के आधे बाल काटने का फरमान सुनाया है। इतना ही नहीं भरे पंचायत में इन युवकों के आधा बाल काटने का बकायदा वीडियो बनाया गया। इसके बाद उसे सोशल मीडिया में वायरल भी किया गया। हालांकि यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है।

read more : 5 रुपए का ये दुर्लभ नोट दिवाली में आपके घर पर करेगा पैसों की बारिश, जानिए कैसे

जानकारी के अनुसार गांव में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी। इसलिए ग्रामीण अपने स्तर पर ऐसी वारदात की निगरानी कर रहे थे। इसी निगरानी के दौरान पंचायत क्षेत्र में तीन युवकों को एक घर से गैस सिलेंडर चोरी करते पकड़ा। पहले तीनों युवकों को पकड़ पीट दिया। इसके बाद उन्हें सिर के आधे बाल काटने का फरमान सुनाया। तीनों के बाल काटने का वीडियो भी बनाया गया और उसे वायरल कर दिया गया।

read more : पूरे देश में एक महीने के लिए लॉकडाउन, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां लिया गया फैसला

हालांकि पीड़ित युवकों ने इसकी शिकायत अभी पुलिस से नहीं की है। लिहाजा पुलिस अभी इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

 
Flowers