Declaration of interest rates of GPF : नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर 2021 तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंड फंड यानी जीपीएफ और इसी तरह के अन्य फंडों के लिए ब्याज दर की घोषणा की है।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 18,333 नए कोरोना केस, 278 की मौत, 203 दिनों बाद एक्टिव केस सबसे कम
केंद्र सरकार ने पिछली तिमाही में भी जीपीएफ की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया था। वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के बजट प्रभाग ने आज इस संबंध में नोटिफिकेश जारी किया है।
GPF और इसी तरह के अन्य फंड सब्सक्राइबर, जो केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं, उन्हें वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 7.1 फीसदी का रिटर्न मिलता रहेगा, क्योंकि केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के लिए GPF ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।
पढ़ें- नवरात्रि पर पूरे 9 दिन खुला रहेगा दंतेश्वरी मंदिर, अन्य कार्यक्रमों पर रहेगी पाबंदी
एक अक्टूबर लागू होंगी नई ब्याज दरें
बजट डिवीजन के नोटिफिकेश में कहा गया है कि सामान्य जानकारी के लिए यह घोषणा की जाती है कि वर्ष 2021-22 के दौरान जनरल प्रोविडेंट फंड और इसी तरह के अन्य फंड के ग्राहकों के क्रेडिट पर जमा होने पर एक अक्टूबर 2021 से 7.1 फीसदी की ब्याज दर होगी।
पढ़ें- कर्मचारियों को सौगात, दशहरे से पहले अपने सभी कर्मचारियों को 72,500 रुपए तक रिवॉर्ड देगी ये कंपनी
इससे पहले, केंद्र सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर 2021 के लिए सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), NSC (राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र), सुकन्या समृद्धि योजना और अन्य छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। चालू तिमाही के लिए पीपीएफ की ब्याज दर 7.1 फीसदी है, जो सालाना चक्रवृद्धि है।