कोलकाता: Kolkata doctor case कोलकाता के प्रसिद्ध आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में सेशन कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। यह मामला पिछले साल से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था और इस घटना ने चिकित्सा समुदाय सहित समूचे समाज को झकझोर कर रख दिया था। जैसे ही मामला सामने आया तो कोलकाता ही नहीं पूरे देश में बवाल मचा हुआ था। अब 161 दिनों बाद कोलकाता की एक सेशन कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा।
Kolkata doctor case आपको बता दें कि सियालदह कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बन दास की अदालत ने इस मामले की सुनवाई 9 जनवरी को पूरी की थी, और अब आज शनिवार को फैसला सुनाया जाएगा। रेप-मर्डर के इस मामले में कोलकाता पुलिस के सिविक वालंटियर संजय रॉय को आरोपी बनाया गया था।
बता दें कि 9 अगस्त 2024 को अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने 10 अगस्त को संजय रॉय को गिरफ्तार किया। जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने इस मामले की जांच की, लेकिन बाद में कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। सीबीआई ने मामले में आरोपी संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग की है।