नई दिल्ली। December Bank Holiday 2024: देशभर में कल क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा। वहीं इसके कुछ दिनों बाद ही न्यू ईयर भी आने को हैं। ऐसे में RBI की तरीफ से कई राज्यों में अलग-अलग 5 दिनों के लिए बैंक रहने की घोषणा की गई है। RBI की लिस्ट के अनुसार 24 दिसंबर यानी क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कोहिमा और आईजॉल में सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 25 दिसंबर को तो क्रिसमस के चलते देशभर में नेशनल हॉलिडे है।
इसके बाद 26 दिसंबर को आईजॉल, कोहिमा, और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे। 27 दिसंबर को कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे। 28 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है, जिसके चलते अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 29 दिसंबर को रविवार देशभर के बैंकों का साप्ताहिक अवकाश है।
December Bank Holiday 2024: वहीं जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे। 31 दिसंबर को न्यू ईयर के मौके पर कई राज्यों में आईजॉल, गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। बता दें बैंकों में सभी राष्ट्रीय अवकाश होते हैं, इसके अलावा हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं।
Follow us on your favorite platform: