Death while taking selfie in AP : सेल्फी लेने शख्स ने गले में लटकाया कोबरा, डसने से मौत, पुलिस ने सपेरे को लिया हिरासत में, कहा था “जहरीला नहीं हैं”

The police have taken the snake charmer into custody and lodged him in jail under the Animal Cruelty Act.

  •  
  • Publish Date - January 27, 2023 / 03:00 PM IST,
    Updated On - January 27, 2023 / 03:00 PM IST

Death while taking selfie in AP : सेल्फी लेने का सुरूर अब लोगो की जान के लिए खतरा बन चुका हैं। कइयों ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब सेल्फी लेने के दौरान लोग मौत के मुँह में समा जाते हैं। ज्यादातर सेल्फी या तो खतरनाक जगहों पर या फिर खतरनाक चीजों के साथ ली जाती हैं और लोगो का यही जूनून उनकी जान के लिए ख़तरा बन जाता हैं। ताज़ा मामला आंध्र प्रदेश का हैं जहां एक शख्स को अपने इसी सेल्फी से जुड़े जूनून की चलते जान गंवानी पड़ी।

Read more : प्रदेश में हो रही कड़ाके की ठंड, कई जगहों पर बारिश, इस जिले के स्कूलों में 2 दिन का अवकाश घोषित, आदेश जारी

Death while taking selfie in AP : दरसअल आंध्रा प्रदेश के नेल्लोर के कंदुकुर में 23 साल के पोलमरेड्ड़ी मणिकांत रेड्डी को उस वक़्त एक जहरीले कोबरा सांप ने डस लिया जब वह उसे अपने गले में डालकर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। आसपास के लोगो की माने तो सपेरे ने दावा किया था की सांप के जहरीले दांतो को निकाल लिया गया हैं लेकिन ऐसा नहीं था। इस दंश के बाद पीड़ित को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उनसे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सपेरे को हिरासत में लेकर जेल दाखिल करा दिया हैं।

Read more : केएल राहुल के बाद इस स्टार क्रिकेटर ने रचाई शादी, सोशल मीडिया में फोटोज और वीडियो हुए वायरल 

Death while taking selfie in AP : बताया गया की कंदुकुर इलाके में नागुलुरी वेंकट स्वामी सांप का खेल दिखने पहुँच हुआ था। वह जहां खेल दिखा रहा था वही सामने पोलमरेड्ड़ी मणिकांत रेड्डी के जूस की दुकान हैं। वह दुकान के बाहर आया और अपने गले में संप डालने को कहा। सपेरे ने जहरीले नहीं होने का दावा कर सांप को उसके गले में डाल दिया। पहली बार तो साँप नीचे गिर गया लेकिन सपेरे ने जैसे ही दुबारा सांप को गले डाला उसने पोलमरेड्ड़ी मणिकांत रेड्डी के हाथो को डस लिया। इसके बाद फ़ौरन मणिकांत को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। बताया गया की मणिकांत रेड्डी सेल्फी लेने की चाहत में सांप को गले में डालने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसके हाथ में मोबाइल फोन मौजूद था।

Read more : Union Budget 2023: बजट में मिडिल क्लास को मिल सकती है राहत, ग्रोथ पर फोकस और टैक्स कटौती की आस लगा रही जनता