Dombivali Factory Blast Update: केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 11, आरोपी मालिक के खिलाफ FIR दर्ज…

Dombivali Factory Blast Update: केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 11, आरोपी मालिक के खिलाफ FIR दर्ज...

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 04:58 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 04:58 PM IST

Dombivali Factory Blast Update: ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गुरूवार को केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। पुलिस ने डोंबिवली एमआईडीसी के फेज दो में स्थित ‘अमुदान केमिकल्स’ के मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं जानकारी के मुताबिक परिसर में और शव होने का संदेह जताया जा रहा है।

Read more: PM Modi Himachal Visit: ‘कांग्रेस का शाही परिवार घोर बेटी-विरोधी है..’, मंडी में गरजे पीएम मोदी 

गुरुवार को घटी इस घटना के बाद डोंबिवली और आसपास के लगभग 4 किमी के क्षेत्र में जले हुए केमिकल की तेज दुर्गंध और सड़कों, दुकानों और घरों पर धुएं की परत दिखाई दी। अधिकतर लोगों ने दुर्गंध से बचने के लिए मास्क का सहारा लिया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड ने बचाव अभियान के तहत मलबे से तीन और शव निकाले। 64 लोग घायल हुए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Read more: Cyclone Remal Update: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती रेमल ले रहा विकाल रूप, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी… 

Dombivali Factory Blast Update: गुरुवार रात आग को बुझा दिया गया। वहीं मलबे के नीचे ज्यादा संख्या में लोगों के फंसे होने की आशंका थी। गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए खतरनाक कारखानों को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की योजना बना रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp