असम में बाढ़ ने जमकर मचाई तबाही, अब तक 96 लोगों की मौत, हजारों लोग हुए बेघर

असम में बाढ़ ने जमकर मचाई तबाही, अब तक 96 लोगों की मौत, हजारों लोग हुए बेघर

  •  
  • Publish Date - July 24, 2020 / 02:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

दिसपुर: कोरोना संक्रमण के बीच असम और बिहार में बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है। ताजा जानकारी के अनुसार असम में बाढ़ से अब तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, यूनिसेफ ने कहा है कि देशभर में 24 लाख बच्चे प्रभावित हुए हैं और उन्हें तुरंत मदद दिए जाने की जरूरत है। पिछले कुछ दिनों में जल ग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण उत्तर बंगाल में तीस्ता, कलजानी और मनसाई समेत कई नदियां उफान पर है। इस वजह से निचले इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।

Read More: नौकरी मांगने मंत्रालय पहुंची युवतियों को पुलिस ने गेट से ही लौटाया, लड़कों को भी खदेड़ा

ये इलाके हैं बाढ़ प्रभावित
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने बृहस्पतिवार को एक बुलेटिन में बताया कि बोंगाइगांव, कोकराझार, मोरिगांव और गोलाघाट जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। एएसडीएमए ने बताया कि बुधवार तक 26 जिलों में 26 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए। ब्रह्मपुत्र नदी डिब्रूगढ, धुबरी और गोलपाड़ा में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बिहार में भी बाढ़ से स्थिति और खराब हो गयी है । राज्य में 7.65 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

Read More: अब देशभर के श्रद्धालु कर सकेंगे चारधाम की यात्रा, सरकार ने दी सशर्त अनुमति, इन नियमों का करना होगा पालन

नेपाल के साथ लगी सीमा के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, खगड़िया और गोपालगंज जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। एनडीआरएफ की 13 और एसडीआरएफ की आठ टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई है । इसके तहत 36,448 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

Read More: कलेक्टर ने जारी किए संशोधित आदेश, शुक्रवार शाम 8 से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा टोटल लॉकडाउन