पटना। बिहार में जानलेवा चमकी बुखार से बच्चों का मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सिर्फ मुजफ्फरपुर में 117 बच्चों ने दम तोड़ दिया है।एसकेएमसीएच में 98 और केजरीवाल अस्पताल में 19 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है। मुजफ्फरपुर के अस्पताल में कई नए मरीजों का इलाज जारी है। मौत के बढ़ते आंकड़े और नए मरीजों के आने से अस्पताल की व्यवस्थाएं बदली जा रही है। अस्पताल में बिजली की कमी दूर करने की कवायद के साथ सुविधाएं बढ़ाई जा रही है।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”da” dir=”ltr”>Bihar: Death toll due to Acute Encephalitis Syndrome (AES) rises to 117 in Muzaffarpur. 98 deaths at SKMCH & 19 deaths at Kejriwal hospital. <a href=”https://t.co/rCH9JxpDKb”>pic.twitter.com/rCH9JxpDKb</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1141556451510542338?ref_src=twsrc%5Etfw”>June 20, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
बिहार में चमकी बुखार का बड़ा असर देखने के बाद दूसरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। ओडिशा में लीची के सैंपल लेकर जांच की जा रही है। राजस्थान सरकार ने चिकित्सा विभाग को पहले से ही सतर्क रहने को कहा है। झारखंड में भी सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
पढ़ें- मोहन भागवत को आतंकवादी बताने पर ट्रोल हुईं हार्ड कौर तो यूजर्स को द.
जानिए क्या हैं इसके लक्षण
बिहार में जानलेवा साबित हुआ चमक बुखार दरअसल एक संक्रामक बीमारी है। इस बीमारी के वायरस शरीर में पहुंचते ही खून में शामिल होकर अपना प्रजनन शुरू कर देते हैं। शरीर में इस वायरस की संख्या बढ़ने पर ये खून के साथ मिलकर व्यक्ति के मस्तिष्क तक पहुंच जाते हैं। मस्तिष्क में पहुंचने पर ये वायरस कोशिकाओं में सूजन पैदा कर देते हैं, जिसकी वजह से शरीर का ‘सेंट्रल नर्वस सिस्टम’ खराब हो जाता है।
पढ़ें- चलती ट्रेन को पकड़ने के चक्कर में ट्रैक पर गिरा यात्री, फिर क्या हुआ.. देखिए
चमकी बुखार में बच्चे को लगातार तेज बुखार चढ़ा रहता है। बदन में ऐंठन के साथ बच्चा अपने दांत पर दांत चढ़ाए रहता हैं। शरीर में कमजोरी की वजह से बच्चा बार-बार बेहोश होता रहता है। शरीर में कंपन के साथ बार-बार झटके लगते रहते हैं। यहां तक कि शरीर भी सुन्न हो जाता है।
दरभा में एक और दर्दनाक हादसा
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/qurGgWx7bw4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>