कश्मीरी टीवी एक्ट्रेस की हत्या करने वाले दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Death of two terrorists who killed Kashmiri actress : कश्मीर टीवी एक्ट्रेस की हत्या करने वाले दो आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी........

  •  
  • Publish Date - May 27, 2022 / 07:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

Kashmiri actress murder : नई दिल्ली। कश्मीर में बुधवार की देर आतंकी हमले में एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की मौत हो गई। आतंकियों ने 24 मई की रात कश्मीर के बड़गाम जिले के हिशूरा इलाके में गोलीबारी की। इस दौरान अमरीन भट्ट की गोली लगने के कारण मौत हो गई। इसके साथ ही अमरीन का भतीजा घायल हो गया। जिसके बाद आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये। बताया जा रहा है कि इन दोनों आतंकियों ने ही टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या की थी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

फिलहाल आज हुए मुठभेड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दोनों आतंकियों को घेरकर मार गिराया. जम्मू कश्मीर के IGP ने कहा कि टीवी कलाकार अमरीन भट्ट की जघन्य हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझा लिया गया। उन्होंने कहा, कश्मीर घाटी में 3 दिनों में जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 आतंकवादी मारे गए। हमने 10 आतंकियों को मार गिराया है।

Read More : नहीं थम रही कांग्रेस नेताओं के बीच तकरार, मुन्नलाल गोयल के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए सतीश सिकरवार को भेजा वापस

दरअसल, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी घिर गए हैं जिन्होंने बुधवार को एक महिला टीवी कलाकार की हत्या की थी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘दिवंगत कलाकार अमरीन भट के दोनों हत्यारे (लश्कर के आतंकवादी) अवंतीपोरा मुठभेड़ में घिर गए हैं। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।”

Kashmiri actress murder : IGP ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान शाहिद मुश्ताक निवासी बडगाम और फरहान हबीब निवासी हकरीपोरा पुलवामा के रूप में हुई है। उन्होंने लश्कर के कमांडर लतीफ के कहने पर टीवी कलाकार की हत्या की थी। घटना स्थल से 1 एके 56 राइफल, 4 मैगजीन और एक पिस्टल बरामद हुआ है। श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर के मारे गए आतंकवादियों की पहचान शाकिर अहमद वाजा और आफरीन आफताब मलिक के रूप में की गई है। दोनों शोपियां के निवासी हैं। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

Read More : सुहागरात पर दूल्हे के साथ ऐसा कांड कर जाती थी दुल्हन, हुआ खुलासा तो पुलिस के भी उड़ गए होश

बता दें 24 मई को आतंकियों ने बड़गाम जिले के चदूरा में घर के बाहर अपने भतीजे के साथ खड़ी कश्मीरी टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले के बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी थी। इससे पहले मंगलवार को श्रीनगर में J&K पुलिस के कॉन्स्टेबल सैफुल्ला कादरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी, जिसमें उनकी मौत हो गई। बता दें दूसरी घटना को घाटी के कुलगाम में अंजाम दिया था। जिले के यारीपोरा इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंककर फायरिंग की थी। इस घटना में 15 आम नागरिक घायल हो गए थे।

Read More : एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट में बिल्डिंग का दो फ्लोर क्षतिग्रस्त, धमाके से इलाके में मची अफरा-तफरी, दो गंभीर