7th Pay Commission: कर्मचारियों को दिवाली पर डबल तोहफा! बढ़ेगा ये भत्ता, बढ़कर 41 फीसदी होगा DA

इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है। दरअसल, बढ़ोतरी की उम्मीद कंज्यूमर महंगाई आंकड़े को देखते हुए लगाई जा रही है।

  •  
  • Publish Date - October 7, 2022 / 03:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक बार फिर इजाफा किया जाएगा। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले ही कर्मचारियों का डीए बढ़ाया था। इसके बाद एक बार फिर ये कयास लगाए जा रहें हैं कि भत्ते में फिर सरकार जल्द ही बढ़ोतरी करेगी। इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है। दरअसल, बढ़ोतरी की उम्मीद कंज्यूमर महंगाई आंकड़े को देखते हुए लगाई जा रही है।

क्या कहते हैं AICPI Index के नंबर्स?

DA Hike: लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से अगस्‍त तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी कर द‍िए गए हैं। इसके अनुसार, जुलाई के मुकाबले अगस्‍त में इंडेक्स का आंकड़े में 0.3 अंक की तेजी आई है। जून 2022 के मुकाबले जुलाई में आंकड़ा 0.7 अंक बढ़ा था। यानी इस तरह से देखें तो जून से अगस्त तक आंकड़े में कुल 1 फीसदी का उछाल आया है। जून में जहां AICPI इंडेक्स 129.2 पर था, वहीं जुलाई में आंकड़ा 129.9 पर पहुंचा, जबकि अगस्‍त में ये बढ़कर 130.2 के पार निकल गया है। अगर आने वाले महीनों में इंडेक्स 1 फीसदी और बढ़ता है तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है। दरअसल, 131.4 अंक तक इंडेक्स रहने पर 3 फीसदी का इजाफा होगा।

बढ़कर इतना हो जाएगा डीए

DA Hike: डीए में यद‍ि 3 प्रत‍िशत का इजाफा क‍िया जाता है तो यह बढ़कर 41 प्रत‍िशत पर पहुंच जाएगा। अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों को सरकार की तरफ से 38 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता द‍िया जा रहा है। डीए के 41 प्रत‍िशत होने से सैलरी में अच्छा खासा उछाल आएगा। आइए देखते हैं 3 प्रत‍िशत डीए के साथ न्‍यूनतम और अध‍िकतम बेस‍िक सैलरी क‍ितनी बढ़ जाएगी?

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. अब तक महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. नया महंगाई भत्ता (34%) 23,329 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23,329-21,622 = 1,707 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1,707 X12= 20,484 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. अब तक महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
3. नया महंगाई भत्ता (41%) 7,380 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7,380-6840 = 540 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 540 X12= 6480 रुपये

read more:  8 अक्टूबर को नहीं मिलेगी बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि, कार्यक्रम हुआ स्थगित, जानें वजह