Deadly attack on land dispute Rajasthan : झुंझनूं, राजस्थान। गांव सीथल में जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने अपने ही परिवार के दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। शुक्रवार रात को परिवार के लोगों ने बुजुर्ग मां और उसकी पुत्रवधु से मारपीट की और छपरे में आग लगाकर दोनों को जलाने का प्रयास किया।
पढ़ें- OMG बहनें.. शॉर्ट्स पहन श्वेता तिवारी ने बेटी पलक के साथ किया डांस, अब फैंस दे रहे प्रतिक्रियाएं
घटना के वक्त महिलाओं के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और दोनों महिलाओं को आरोपियों से छुड़वाया। पुलिस के अनुसार भगवती देवी अपनी पुत्रवधु सुनीता और 5-7 साल के दोहिते के साथ रहती है।
पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सैलरी में होगा 90 हजार का इजाफा.. समझें
गत दिनों भगवती के पुत्र को सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद से 10 बीघा खेत को लेकर भगवती और उसके देवर आनंद का विवाद चल रहा है।
पढ़ें- रेलवे ने दिवाली-छठ में शुरू करने वाली है एक्सप्रेस ट्रेनें.. देखिए सूची
बीती रात्रि को आनंद अपने पुत्र आर्यन के साथ आया और मारपीट की और छपरे में आग लगाकर जलाने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीण एकत्रित हुए दोनों पक्षों को छुड़वाकर पुलिस को फोन किया तो यह लोग मौके से भाग गए।