बिहार । Firing On Anant Singh: बिहार के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह से जुड़ी इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उनपर जानलेवा हमला हुआ है। यह घटना बाढ़ अनुमंडल के नौरंगा-जलालपुर गांव में हुई, जहां अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ गांव के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन पर करीब 60 से 70 राउंड तक फायरिंग हुई है। इस हमले के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसाल, इस फायरिंग के पीछे कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग का नाम सामने आ रहा है। यह घटना बाढ़ अनुमंडल के नौरंगा-जलालपुर गांव में हुई, जहां अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ गांव के दौरे पर गए थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गांव में एक घर पर ताला लगाए जाने की घटना को लेकर पूर्व विधायक वहां पहुंचे थे। इसी दौरान सोनू-मोनू गैंग के सदस्यों और उनके समर्थकों के बीच 60 से 70 राउंड तक फायरिंग हुई। गनिमत यह रही की इतनी फायरिंग के बाद भी अनंत सिंह बाल-बाल बच गए।
Firing On Anant Singh: वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं। घटना के बाद पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है, और बाढ़ डीएसपी राकेश कुमार वहां कैंप कर रहे हैं। इस गोलीबारी को लेकर बाढ़ डीएसपी, राकेश कुमार ने कहा, “मोकामा के नौरंगा गांव में गोलीबारी की घटना हुई है। गांव के लोगों के अनुसार गोलीबारी में पूर्व विधायक (अनंत कुमार सिंह) और उनके समर्थक शामिल हैं। हालांकि, हम अभी भी उन लोगों की पहचान कर रहे हैं जो इस घटना में शामिल है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।