Ration Card Aadhaar Link Last Date : राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने की समय सीमा बढ़ी, उपभोक्ताओं के लिए अब इस दिन तक जारी रहेगा कार्य

Ration Card Aadhaar Link Last Date : पीडीएस के तहत राशन लेने वाले लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए समय सीमा 3 महीने

  •  
  • Publish Date - June 12, 2024 / 12:06 PM IST,
    Updated On - June 12, 2024 / 12:09 PM IST

नई दिल्ली : Ration Card Aadhaar Link Last Date: आज के समय में आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करवाना जरुरी हो गया है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो आपकी पात्रता ख़त्म भी की जा सकती है। वहीं सब सरकार ने जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन लेने वाले लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए समय सीमा तीन महीने बढ़ा दी है। केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की एक अधिसूचना में कहा गया है कि अब 30 सितंबर 2024 तक उपभोक्ता राशन कार्ड को आधार से लिंक करा सकेंगे। पिछली अधिसूचना में इसके लिए 30 जून 2024 तक का समय दिया गया था।

यह भी पढ़ें : अपने 6 दोस्तों को कराया प्रेमिका से सेक्स, नाबालिग के साथ जंगल में हैवानियत, रेप का वीडियो भी बनाया 

कई बार आगे बढ़ चुकी है समय सीमा

Ration Card Aadhaar Link Last Date : सरकार ने फरवरी 2017 में पीडीएस के तहत लाभ लेने के लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य किया था। हालांकि इसकी समयसीमा अब तक कई बार आगे बढ़ाई गई है। अधिसूचना के अनुसार, तय समय में या तो राशन कार्ड को आधार से लिंक करना होगा या जिन लाभार्थियों के पास आधार नहीं है उन्हें इसके लिए आवेदन कर उसका प्रमाण जमा कराना होगा।

यह भी पढ़ें : Chnadra Babu Naidu Oath Live: चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार संभाली आंध्र प्रदेश की कमान.. PM मोदी की मौजूदगी में ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

ज्यादातर उपभोक्ता करवा चुके हैं आधार लिंक

Ration Card Aadhaar Link Last Date : ज्यादातर पीडीएस उपभोक्ता अपने राशन कार्ड को पहले ही आधार से लिंक करवा चुके हैं। तत्कालीन उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने 20 दिसंबर 2023 को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया था कि “अब तक लगभग 99.8 फीसदी राशन कार्डों को आधार से जोड़ दिया गया है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp