Ballia Crime News: हत्या या आत्महत्या…जमीन से छह फीट ऊपर पेड़ से लटकी मिली युवती लाश, इलाके में पहली दहशत

Ballia Crime News: हत्या या आत्महत्या...जमीन से छह फीट ऊपर पेड़ से लटकी मिली युवती लाश, इलाके में पहली दहशत

  •  
  • Publish Date - March 23, 2025 / 09:05 PM IST,
    Updated On - March 23, 2025 / 09:05 PM IST
Ballia Crime News/ Image Credit: IBC24

Ballia Crime News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • युवती की पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली।
  • अगले महीने शादी होने वाली थी।
  • पुलिस हर तरीके से जांच कर रही है।

बलिया। Ballia Crime News: यूपी के बलिया जिले से एक हैरान कर देनी वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक 20 वर्षीय युवती की पेड़ पर लटकी हुई लाश मिली। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवती का शव मिलने को लेकर सियासत भी गर्माने लगी है। कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

Read moreSuzlon Share Price: इस स्टॉक में गिरावट के बावजूद खरीदारी का अवसर? दे सकता है तगड़ा मुनाफा! – NSE:SUZLON, BSE:532667

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के समय पूजा के माता-पिता घर पर नहीं थे, वे किसी चिकित्सा उपचार के लिए बाहर गए हुए थे।जब वे लौटे तो अपनी बेटी का शव पेड़ से लटका हुआ देखकर उनके होश ही उड़ गए। परिजनों ने बताया कि, मृतका का नाम पूजा है जिसकी अगले महीने शादी होने वाली थी। वहीं पुलिस ने बताया कि, शव जमीन से करीब छह फीट ऊपर लटका था और उसके दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए थे, जिससे यह मामला आत्महत्या और हत्या के बीच उलझ गया है। जिसे लेकर पुलिस हर तरीके से जांच कर रही है।

Omkareshwar Viral Video: ओंकारेश्वर मंदिर में के गर्भगृह में श्रद्धालुओं से हाथापाई करता दिखा मंदिर का कर्मचारी, वायरल हुआ वीडियो

कांग्रेस ने साधा निशाना

Ballia Crime News: वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। यूपी कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि, ‘बलिया में 20 वर्षीय युवती की लाश पेड़ पर लटकी मिली है। युवती के दोनों हाथ रस्सी से पीछे बंधे हुए थे। भाजपा सरकार में हर दिन बहन-बेटियों के साथ ऐसी हृदयविदारक घटनाएं हो रही हैं। लेकिन बाबा जी को अपने सत्ता सुख के आगे कुछ दिखता कहां है।’