श्रीनगर। Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पांद्रथन इलाके में एक ही परिवार के पांच लोगों की घर में लाश मिली है। इन मृतकों में पतिृ-पत्नी और तीन बच्चे शामिल है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि सभी की मौत दम घुटने के कारण हुई है।
Read More: #SarkarOnIBC24 : मेयर पर लड़ाई.. मर्दानगी पर आई, मर्दानगी पर बयान.. मचा सियासी घमासान
वहीं पुलिसअधिकारियों के मुताबिक, यह हैरान कर देने वाली घटना रविवार देर रात की है। मृतक परिवार श्रीनगर के पंद्रेथान इलाके में किराए के मकान में रहता था। परिवार के पांच सदस्यों की दम घुटने से बेहोश होकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि, परिवार किराए के मकान में रह रहा था और मूल रूप से बारामूला का रहने वाला था। उनकी पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा कि, जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
Jammu Kashmir News: श्रीनगर में हुए इस दर्दनाक हादसे के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग इस घटना से डरे सहमें हुए हैं और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। इस घटना से यह सिखने को मिलता है कि हमें अपने आसपास की सुरक्षा और खतरों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, ताकि इस तरह के हादसे भविष्य में न हो।