डीडीए ने सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट में रह रहे लोगों से समय सीमा समाप्त होने पर फ्लैट खाली करने को कहा

डीडीए ने सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट में रह रहे लोगों से समय सीमा समाप्त होने पर फ्लैट खाली करने को कहा

डीडीए ने सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट में रह रहे लोगों से समय सीमा समाप्त होने पर फ्लैट खाली करने को कहा
Modified Date: April 22, 2025 / 09:09 pm IST
Published Date: April 22, 2025 9:09 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने मुखर्जी नगर स्थित सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट में रह रहे लोगों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द अपने फ्लैट खाली करने को कहा है, क्योंकि फ्लैट खाली करने की अंतिम तिथि 23 मार्च बीत चुकी है।

डीडीए ने संरचनात्मक सुरक्षा चिंताओं के कारण 336 फ्लैट वाले आवासीय परिसर को ‘खतरनाक इमारत’ के रूप में वर्गीकृत किया था।

इसके ध्वस्तीकरण के लिए ई-टेंडर 17 मार्च को जारी किया गया था। इसके बाद प्राधिकरण ने इन्हें खाली करने के मुद्दे पर समन्वय के लिए निवासियों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं जारी कीं।

 ⁠

डीडीए ने 15 अप्रैल के नोटिस में कहा, ‘उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि सभी निवासियों को 23 दिसंबर, 2024 से 23 मार्च, 2025 के बीच अपने फ्लैट खाली कर दें। वह अवधि अब समाप्त हो गई है।’

डीडीए ने लोगों से अपनी सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द अपने फ्लैट खाली करने का आग्रह किया ताकि इमारत का ध्वस्तीकरण और पुनर्निर्माण किया जा सके। इसने आरडब्ल्यूए से सभी निवासियों के साथ समन्वय करने के लिए कहा है ताकि समय पर इन्हें खाली कराया जा सके।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह राकेश ने कहा कि 111 निवासियों ने पहले ही अपने फ्लैट खाली कर दिए हैं, लेकिन उन्हें वादे के तहत किराया नहीं मिला है।

भाषा

नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में