अब ऑस्ट्रेलिया में भी होगा DD News, DD India की ब्रॉडकास्टिंग, दोनों देशों के संबंधों में आएगी मजबूती

अब ऑस्ट्रेलिया में भी होगा DD News, DD India की ब्रॉडकास्टिंग! DD News Content will now be available in Australia

  •  
  • Publish Date - March 21, 2022 / 06:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नई दिल्ली: DD News  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच परस्पर मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूती देने के लिए, भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने ऑस्ट्रेलिया के सार्वजनिक सेवा प्रसारक स्पेशल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (एसबीएस) के साथ 21 मार्च, 2022 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इससे प्रसारण के क्षेत्र में सहयोग को प्रोत्साहन मिलेगा।

Read More: जीजा को साली के साथ इस हाल में देखकर बौखलाया ससुर, परिवार के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

DD News  इससे डीडी न्यूज, डीडी इंडिया और डीडी न्यूज की बहु भाषा सेवाओं की ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल की आबादी के बीच पहुंच बढ़ेगी। इस एमओयू के माध्यम से, दोनों प्रसारक विभिन्न शैलियों में कार्यक्रमों के निर्माण और संयुक्त प्रसारण में अवसरों की तलाश करेंगे। वे संस्कृति, शिक्षा, विज्ञान, मनोरंजन, खेल, समाचार, यात्रा, संगीत और कला के क्षेत्रों में कार्यक्रमों (रेडियो और टेलीविजन सामग्री) के आदान प्रदान भी करेंगे।

Read More: एन बीरेन सिंह दूसरी बार बने मणिपुर से सीएम, 5 मंत्रियों ने ली भी शपथ, पीएम मोदी ने दी बधाई 

दोनों सार्वजनिक प्रसारक पेशेवरों को एक दूसरे के यहां भेजेंगे और तकनीक जानकारी और कार्यक्रम निर्माण आदि पर जानकारियों को साझा करने के लिए उनके प्रशिक्षण का भी आयोजन करेंगे। वे एक-दूसरे के यहां सूचना और अन्य संगठनात्मक एवं तकनीक सहायता की आपूर्ति सहित सुविधाओं और सामान्य सहायता उपलब्ध कराएंगे।

Read More: शादी के लिए परिवार वाले नहीं थे राजी… प्रेमी जोड़े ने नहर में लगाई छलांग, प्रेमिका की मौत 

भारत के विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने एमओयू पर प्रेस को दिए संक्षिप्त संबोधन में कहा, “इससे कार्यक्रमों, इस क्षेत्र की विशेषज्ञता का आदान प्रदान होगा और डीडी इंडिया, डीडी न्यूज और डीडी सह्याद्रि के लिए ऑस्ट्रेलिया में टीवी चैनलों पर दैनिक स्लॉट की सुविधा मिलेगी।”

Read More: युवती ने सगाई के बाद प्रेमी के साथ किया ऐसा कांड कि बर्दाश्त नहीं कर पाया युवक, ठान ली जान देने की