नई दिल्ली : ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी DCGI ने बायोटेक्नोलॉजी कंपनी पैनेशिया को भारत में रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी को तैयार करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी ने इस बारे में बताते हुए कहा कि भारत में इस वैक्सीन को तैयार वाले हम पहली फर्म हैं। पैनेशिया बायोटेक उन छह कंपनियों में से एक है, जिसने रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पैनेसिया बायोटेक रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के सहयोग से कोविड -19 के खिलाफ स्पुतनिक वी वैक्सीन के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल से विनिर्माण लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया में है। भारत में पैनेशिया बायोटेक द्वारा निर्मित स्पूतनिक V का उपयोग करने के लिए लाइसेंस बेहद जरूरी शर्त है। कोरोना के खिलाफ दो खुराक वाली ये वैक्सीन 91.6% प्रभावी है। हिमाचल प्रदेश के बद्दी में पैनेसिया बायोटेक की सुविधाओं में उत्पादित प्रारंभिक परीक्षण बैचों को पहले गुणवत्ता नियंत्रण के लिए रूस के गमालेया केंद्र में भेज दिया गया था।