Daughter-in-law kills father-in-law in Ghaziabad || Image- IBC24 News File
Daughter-in-law kills father-in-law in Ghaziabad : गाजियाबाद: जिले के गोविंदपुरम डी ब्लॉक में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने अपने 68 वर्षीय ससुर की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पाती सिंह के रूप में हुई है, जो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे।
इस घटना के पीछे घरेलू विवाद और प्रॉपर्टी विवाद को मुख्य कारण बताया जा रहा है। हालांकि, स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक ससुर अपनी बहू पर गलत नजर रखता था, जिससे गुस्से में आकर बहू आरती ने यह कदम उठाया। घटना की रात 21 मार्च 2025, को पाती सिंह और आरती के बीच झगड़ा हुआ। आरोप है कि पाती सिंह ने आरती के साथ गलत व्यवहार करने की कोशिश की, जिससे नाराज होकर उसने ससुर पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया।
Daughter-in-law kills father-in-law in Ghaziabad : मृतक पाती सिंह अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद अपने बेटे जितेंद्र, बहू आरती और उनके दो बच्चों के साथ रहते थे। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई, जिसके बाद आरती अपने बच्चों के साथ ससुर के घर में ही रहने लगी। घटना के दिन रात 9 बजे, पड़ोस में रहने वाली किरायेदार अनुराधा ने पाती सिंह को खून से लथपथ और नग्न हालत में देखा और तुरंत गाजियाबाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरती ने अपने बच्चों को एक कमरे में टीवी देखने के लिए भेज दिया और ससुर को दूसरे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसने टीवी की आवाज तेज कर दी, ताकि किसी को शक न हो और क्रिकेट बैट से ससुर पर हमला कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही कविनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरती को हिरासत में ले लिया। पुलिस अब इस मामले की जांच प्रॉपर्टी विवाद और छेड़छाड़, दोनों एंगल से कर रही है। कविनगर के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे हत्या के सही कारण और समय की पुष्टि हो सके। फिलहाल, आरती से पूछताछ जारी है और पुलिस जल्द ही इस मामले में और खुलासे कर सकती है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, और लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि हत्या के पीछे असली वजह क्या थी।
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में पुत्रवधु (बेटे की पत्नी) ने गलत नजर रखने वाले ससुर पाती सिंह (64 साल) की क्रिकेट के बल्ले से पीट–पीटकर हत्या कर दी। पाती सिंह के बेटे की कोरोना में मृत्यु हो चुकी है। फ्लैट में वो अपनी पुत्रवधु, उसके बच्चों संग रहता था। अक्सर छेड़छाड़ करता था। pic.twitter.com/v4gsVjLobB
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 22, 2025