Uttarakhand Civic Elections 2024 Dates Announced

Uttarakhand Civic Elections 2024 Dates : प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें किस दिन होगा मतदान और कब आएगा परिणाम

Uttarakhand Civic Elections 2024 Dates : राज्य निकाय चुनाव के लिए अगले साल की 23 जनवरी को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती दो दिन बाद 25 जनवरी

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 06:05 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 5:24 pm IST

देहरादून : Uttarakhand Civic Elections 2024 Dates : देशभर में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव के लिए चर्चा तेज हो गई है। वहीं अब उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। राज्य निकाय चुनाव के लिए अगले साल की 23 जनवरी को वोटिंग होगी। जबकि वोटों की गिनती वोटिंग के दो दिन बाद ही 25 जनवरी को होगी।

उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर और एक जनवरी को होगी।वहीं अगले साल दो जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी।

नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद उम्मीदवारों को तीन जनवरी 2025 को निर्वाचन प्रतीक आवंटित कर दिया जाएगा। यानी उन्हें 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह मिल जाएगा। इसके बाद 23 जनवरी को पूरे राज्य में वोट डाले जाएंगे और फिर 25 जनवरी को वोटों की गिनती होगी और उसके बाद नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Sriram krishnan in White House: अब अमरीका के व्हाइट हाउस में ‘श्रीराम’ की एंट्री.. ट्रम्प ने भारतीय मूल के इस बिजनेसमैन को सौंपी बेहद अहम जिम्मेदारी..

आपत्तियों का निपटारा करने के बाद निदेशालय को भेजी जाएगी रिपोर्ट

Uttarakhand Civic Elections 2024 Dates : 14 दिसंबर को जारी अनंतिम अधिसूचना पर प्राप्त आपत्तियों का निपटारा हो चुका है। शहरी विकास निदेशालय ने नगर निकायों के मेयर और अध्यक्ष पदों के लिए जारी अनंतिम अधिसूचना पर आई आपत्तियों की सुनवाई पूरी कर ली है। वहीं सभी 100 निकायों से प्राप्त आपत्तियों का निपटारा करने के बाद निदेशालय अपनी अंतिम रिपोर्ट भेजने की तैयारी है।

प्रदेश में कुल 100 नगर निकाय हैं, जिनमें से 16 नगर निगम, 31 नगर पालिका परिषद और 53 नगर पंचायत शामिल हैं. अनंतिम अधिसूचना पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग अपनी आपत्तियां लेकर सामने आए थे। इसमें अधिकांश आपत्तियां आरक्षण से संबंधित थीं।

आपत्तियों के संबंध में निदेशालय का कहना है कि, सभी आपत्तियों का समाधान कर लिया गया है। रिपोर्ट तैयार करने के बाद इसे रविवार को शासन को भेजा जाएगा. निदेशालय ने साफ कर दिया है कि उसकी ओर से आपत्तियों का निपटारा करने के बाद अंतिम रिपोर्ट समय पर शासन को सौंपी जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

उत्तराखंड में निकाय चुनाव कब होंगे?

उत्तराखंड निकाय चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा 23 जनवरी को वोटिंग और 25 जनवरी को वोटों की गिनती के रूप में की गई है।

उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख कब है?

उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2024 है।

उत्तराखंड निकाय चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा के बाद नामांकन पत्रों की जांच कब होगी?

नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को की जाएगी।

उत्तराखंड निकाय चुनाव के परिणाम कब घोषित होंगे?

उत्तराखंड निकाय चुनाव के परिणाम 25 जनवरी 2025 को घोषित किए जाएंगे, जब वोटों की गिनती होगी।

उत्तराखंड के कुल कितने नगर निकाय हैं और उनमें से कितने नगर निगम हैं?

उत्तराखंड में कुल 100 नगर निकाय हैं, जिनमें से 16 नगर निगम, 31 नगर पालिका परिषद और 53 नगर पंचायत शामिल हैं।

 
Flowers