देहरादून : Uttarakhand Civic Elections 2024 Dates : देशभर में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव के लिए चर्चा तेज हो गई है। वहीं अब उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। राज्य निकाय चुनाव के लिए अगले साल की 23 जनवरी को वोटिंग होगी। जबकि वोटों की गिनती वोटिंग के दो दिन बाद ही 25 जनवरी को होगी।
उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर और एक जनवरी को होगी।वहीं अगले साल दो जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
नामांकन पत्रों की जांच होने के बाद उम्मीदवारों को तीन जनवरी 2025 को निर्वाचन प्रतीक आवंटित कर दिया जाएगा। यानी उन्हें 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह मिल जाएगा। इसके बाद 23 जनवरी को पूरे राज्य में वोट डाले जाएंगे और फिर 25 जनवरी को वोटों की गिनती होगी और उसके बाद नतीजों का ऐलान किया जाएगा।
उत्तराखंड निकाय चुनाव की हुई घोषणा
नामांकन- 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024
मतदान- 23 जनवरी 2025
रिजल्ट- 25 जनवरी 2025#Uttarakhand pic.twitter.com/TRiXUip82P— Pyara Uttarakhand प्यारा उत्तराखंड (@PyaraUKofficial) December 23, 2024
Uttarakhand Civic Elections 2024 Dates : 14 दिसंबर को जारी अनंतिम अधिसूचना पर प्राप्त आपत्तियों का निपटारा हो चुका है। शहरी विकास निदेशालय ने नगर निकायों के मेयर और अध्यक्ष पदों के लिए जारी अनंतिम अधिसूचना पर आई आपत्तियों की सुनवाई पूरी कर ली है। वहीं सभी 100 निकायों से प्राप्त आपत्तियों का निपटारा करने के बाद निदेशालय अपनी अंतिम रिपोर्ट भेजने की तैयारी है।
प्रदेश में कुल 100 नगर निकाय हैं, जिनमें से 16 नगर निगम, 31 नगर पालिका परिषद और 53 नगर पंचायत शामिल हैं. अनंतिम अधिसूचना पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग अपनी आपत्तियां लेकर सामने आए थे। इसमें अधिकांश आपत्तियां आरक्षण से संबंधित थीं।
आपत्तियों के संबंध में निदेशालय का कहना है कि, सभी आपत्तियों का समाधान कर लिया गया है। रिपोर्ट तैयार करने के बाद इसे रविवार को शासन को भेजा जाएगा. निदेशालय ने साफ कर दिया है कि उसकी ओर से आपत्तियों का निपटारा करने के बाद अंतिम रिपोर्ट समय पर शासन को सौंपी जाएगी।
उत्तराखंड निकाय चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा 23 जनवरी को वोटिंग और 25 जनवरी को वोटों की गिनती के रूप में की गई है।
उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2024 है।
नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को की जाएगी।
उत्तराखंड निकाय चुनाव के परिणाम 25 जनवरी 2025 को घोषित किए जाएंगे, जब वोटों की गिनती होगी।
उत्तराखंड में कुल 100 नगर निकाय हैं, जिनमें से 16 नगर निगम, 31 नगर पालिका परिषद और 53 नगर पंचायत शामिल हैं।
जयपुर पुलिस ने सात बदमाशों को इलाके में घुमाया
2 hours agoदिल्ली हवाई अड्डे पर 467 ग्राम सोना जब्त
2 hours ago