Aadhar Card Latest Update| Aadhaar Card Free Update Deadline

Aadhar Card Latest Update: आधार कार्ड पर बड़ा अपडेट… फिर बढ़ाई गई फ्री अपडेट की तारीख, यहां देखें प्रोसेस

Aadhar Card Latest Update: आधार कार्ड पर बड़ा अपडेट... फिर बढ़ाई गई फ्री अपडेट की तारीख, यहां देखें प्रोसेस Aadhaar Card Free Update Deadline

Edited By :  
Modified Date: September 16, 2024 / 03:04 PM IST
,
Published Date: September 16, 2024 3:04 pm IST

Aadhar Card Latest Update: क्या आप भी 14 सितंबर तक मुफ्त में हो रहे आधार कार्ड का अपडेट कराने से चूक गए हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपनी मुफ्त आधार अपडेट योजना को 14 दिसंबर तक बढ़ा दी है। सरकार के इस कदम से लाखों आधार धारकों को लाभ मिलेगा। बता दें कि पहले आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की तारीख 14 सितंबर 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 दिसंबर तक की गई है। इसके बाद ‘मायआधार’ पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने और प्रोफाइल में बदलाव करने के लिए शुल्क देना पड़ेगा।

Read More: Amazon and Flipkart Sale 2024: अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आ रही साल की सबसे बड़ी सेल, स्मार्टफोन और ब्यूटी प्रोडक्ट पर मिलेगा 40 से 80% तक का डिस्काउंट 

MyAadhaar पोर्टल पर फ्री में होगा अपडेट

UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘UIDAI ने लाखों आधार नंबर धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए 14 दिसंबर 2024 तक मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड सुविधा बढ़ा दी है। यह निःशुल्क सेवा केवल मायआधार पोर्टल पर उपलब्ध है। UIDAI लोगों को अपने आधार में दस्तावेज अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।’

#UIDAI extends free online document upload facility till 14th December 2024; to benefit millions of Aadhaar Number Holders. This free service is available only on #myAadhaar portal. UIDAI has been encouraging people to keep documents updated in their #Aadhaar. pic.twitter.com/ThB14rWG0h

— Aadhaar (@UIDAI) September 14, 2024

Read More: SBI Recruitment 2024 Notification: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर.. इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, मिलेगी मोटी सैलरी 

10 वर्ष में एक बार जरूर अपडेट कराएं आधार

UIDAI लोगों को अपने आधार में दस्तावेजों को अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। खासकर उन लोगों को जिन्होंने एक दशक से अधिक समय से अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है। यदि आवश्यक हो तो वे अपनी जानकारी की समीक्षा और संशोधन कर सकते हैं। आधार संख्या व्यक्तिगत बायोमेट्रिक्स से जुड़ी होती है और यह भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए एक विशिष्ट पहचान के रूप में कार्य करती है। यह प्रणाली नकली या छद्म पहचानों की पहचान करने और उन्हें हटाने में भी मदद करती है। लोगों से अपील की गई है कि,  वे कम से कम 10 साल में एक बार आधार कार्ड में दस्तावेजों को एक बार जरूर अपडेट करा लें।

आधार अपडेट कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज

कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट और पासबुक जैसे दस्तावेजों के माध्यम से ‘मायआधार’ पोर्टल पर अपने विवरण को अपडेट कर सकता है। ये दस्तावेज ‘MyAadhaar ‘ पोर्टल या किसी भी आधार नामांकन केंद्र पर जमा किए जा सकते हैं। ऑनलाइन जमा करने पर, व्यक्ति को अपने आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त वन-टाइम पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।

Read More: iPhone 16 Pre-Booking: मात्र 5000 रुपये में करें iPhone 16 की प्री-बुकिंग, 13, 300 रुपये बचाने का भी मौका, यहां मिल रहा बेस्ट ऑफर 

ऑनलाइन कैसे अपडेट करें आधार कार्ड

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें।
  • अब होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर जाएं और रजिस्‍टर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी का यूज करके लॉग इन करें।
  • इसके बाद अपनी डिटेल की जांच करें और अगर डिटेल सही है, तो सही वाले बॉक्‍स पर टिक करें।
  • डेमोग्राफिक जानकारी गलत मिलने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्‍तावेज सेलेक्‍ट करें और डॉक्‍यूमेंट अपलोड कर दें।
  • यह दस्‍तावेज JPEG, PNG and PDF के रूप में अपलोड किया जा सकता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers