Two Thousand Rupees Notes Exchange Date: 2 हजार के नोट बदलने की बढ़ी तारीख, जानें कब तक का मिला समय

Two Thousand Rupees Notes Exchange Date दो हजार के नोट बदलने की तारीख बढ़ी, सात अक्टूबर तक दो हजार के नोट बदले जा सकेंगे

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 05:33 PM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 05:33 PM IST

Two Thousand Rupees Notes Exchange Date: दिल्ली। दो हजार रुपए के नोटों को सरकार ने इस साल चलन से बाहर कर दिया था। इस दौरान सरकार ने घोषणा की थी कि 30 सितंबर 2023 तक बैंक से दो हजार रुपए बदले जा सकते हैं। अब केंद्रीय बैंक ने समीक्षा के बाद बैंकों से नोट जमा करने और बदलने की अवधि को 7 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दिया है।

Two Thousand Rupees Notes Exchange Date: आपको बता दें कि दो हजार रुपए के नोट को बैंक में जमा करने और बदलने का टाइम पहले 30 सितंबर 2023 शाम चार बजे था। वहीं, एटीएम में दो हजार रुपए के नोट जमा करने का समय आज रात 12 बजे तक था। जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Congress Leader Molests Dalit Girl: कांग्रेस नेता ने दलित युवती के साथ की अश्लील हरकत, शिकायत के बाद हुए फरार

ये भी पढ़ें- Accident In Bhopal Air Show: भोपाल एयर शो के दौरान हुआ बड़ा हादसा, कई लोग हुए घायल

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक