12 लाख भारतीयों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डेटा चोरी, ऑनलाइन बेची जा रही जानकारी.. देखिए

12 लाख भारतीयों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डेटा चोरी, ऑनलाइन बेची जा रही जानकारी.. देखिए

  •  
  • Publish Date - October 31, 2019 / 06:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नई दिल्ली। क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर के लिए एक बुरी खबर है। देश के करीब 12 लाख यूजर की जानकारी लीक कर ऑनलाइन बेचने का मामला सामने आया है। डेटा जांच के मुताबिक ग्राहकों की प्रोफाइल और लेनदेन की सारी जानकारी का डेटा चोरी हो गया है।

पढ़ें- रात 12 बजते ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बने दो नए केंद्र शासित प्रदेश…

सिंगापुर की साइबर डेटा एनालिसिस करने वाली संस्था ग्रुप आईबी के अनुसार हैकर्स की वेबसाइट जोकर स्टैश पर 13 लाख बैंक कार्ड किी बिक्री हो रही है। इसमें 98 फीसदी भारतीयों के हैं, 18 फीसदी तो एक ही बैंक के बताए जा रहे हैं। बैंकों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। हर कार्ड का डेटा 100 डॉलर में बेची जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि हैकिंग के अलावा डेटा एटीएम या पीओएस में स्किमर से भी चुराए गए हैं।

पढ़ें- टिक टॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के साथ मारपीट, थाने में 

शुरुआती जांच में पता चला है कि इसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण ट्रैक-2 डेटा चोरी हुआ है जो कार्ड के पीछे मैग्नेटिक स्ट्रिप में होता है। इसमें ग्राहक की प्रोफाइल और लेन-देन की सारी जानकारी होती है। ट्रैक-1 डेटा में सिर्फ कार्ड नंबर ही होते हैं, जो सामान्य है। कुल खातों में से 98 प्रतिशत भारतीय बैंकों का है और बाकी कोलंबियाई वित्तीय संस्थानों के हैं।

पढ़ें- मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था हाईप्रोफाइल सेक्स का धंधा, दूसरे र…

जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश घोषित

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/65VWZXMLS_4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>