No beard no admmission: सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में इस्लाम को मूल और शुद्ध रूप से प्रस्तुत करने की शिक्षा देने वाला विश्वविख्यात दारुल उलूम देवबंद से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां छात्रों को दाढ़ी न कटवाने की हिदायत दी गई है। संस्था ने सख्ती बरतते हुए कहा है कि यदि कोई छात्र दाढ़ी काटता या कटवाता है तो उसके विरुद्ध सीधे निष्कासन की कार्रवाई होगी।
No beard no admmission: सोमवार को दारुल उलूम के शिक्षा विभाग के प्रभारी मौलाना हुसैन अहमद हरिद्वारी की ओर से संस्था के परिसर में नोटिस चस्पा कराया गया। इसमें उन्होंने दाढ़ी मुंडवाने या तराशने को गलत अमल बताते हुए कहा कि संस्था के छात्र किसी भी सूरत में दाढ़ी न कटवाएं। नोटिस में स्पष्ट रूप से चेताया गया है कि यदि संस्था में पहले से पढ़ रहा छात्र दाढ़ी काटता है तो उसका निष्कासन कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं नए सत्र में यदि कोई छात्र दाढ़ी कटवा कर संस्था में प्रवेश चाहता है तो ऐसे छात्र को दाखिला नहीं दिया जाएगा।
No beard no admmission: नोटिस में दाढ़ी कटवाने वाले छात्रों के निष्कासन किए जाने का भी जिक्र किया गया है। कहा गया है कि संस्था में छात्रों की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी। 15 दिन पहले भी दाढ़ी काटने के मामले में चार छात्रों का निष्कासन किया जा चुका है। हालांकि निष्कासित हुए छात्रों ने माफी भी मांगी और लिखित माफीनामा भी दिया, लेकिन संस्था ने उसे अस्वीकार कर दिया।
ये भी पढ़ें – कम समय में बनना चाहते हैं अमीर तो अपनाइए नीम करौली बाबा का अचूक उपाय, आज ही से शुरू कर दें ये 3 काम
ये भी पढ़ें – पंडित प्रदीप मिश्रा का मूल मंत्र अपना लिया तो एक झटके में मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए क्या है फंडा
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें