Mysore Darbhanga Express Accident News : देश में आए दिन रेल हादसे देखे जा रहे हैं। एक बार फिर बड़े रेल हादसे की खबर सामने आई है। जहां तमिलनाडु के कवरापेटई रेलवे स्टेशन के बाद शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रेलवे ट्रैक पर पहले से खड़ी एक मालगाड़ी में एक्सप्रेस ट्रेन ने पीछे से टक्कर मार दी। ये हादसा शाम करीब 08 बजकर 30 मिनट के आस-पास हुआ। हादसे के बाद 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए।
Mysore Darbhanga Express Accident News : वहीं ट्रेन के दो बोगियों में आग लग गई। हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद राहत और बचाव का कार्य किया गया। बता दें कि दरभंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई है। करीब 19 लोगों के घायलों की खबर सामने आई है। तमितलाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने घायलों से मुलाकात की है। हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द की।
#WATCH तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों से मुलाकात की, जिनका चेन्नई के सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग में इलाज चल रहा है।
(सोर्स: उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन की टीम) pic.twitter.com/VtFwWcu4Kf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2024
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 12-13 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। लोगों को ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया है। कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। ट्रेन हादसे के बाद चेन्नई डिवीजन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ये दो हेल्पलाइन नंबर 04425354151 और 04424354995 हैं। इन नंबरों पर कॉल करके घायलों या ट्रेन एक्सीडेंट से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए अलग से एक ट्रेन लगाई गई है।