Teacher sexually abused girl child: हैदराबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद मेडचल-बोडुप्पल में स्थित किरण इंटरनेशनल स्कूल के एक डांस टीचर ने कक्षा-1 की छात्रा का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया है। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने स्कूल जाकर आरोपी टीचर की लात-घूसों से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित परिजनों ने शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार की लगाई है।
Teacher sexually abused girl child: फिलहाल, पुलिस ने नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न करने के आरोपी डांस टीचर को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं सोशल मीडिया पर आरोपी डांस टीचर के वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों ने गुस्सा दिखाया और आरोपी टीचर की कड़ी निंदा की। इसके अलावा लोगों के जहन में अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। खासकर अब हैदराबाद जैसे बड़े महानगर में ऐसी घटनाओं ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा प्रश्न खड़ा कर दिया है।
ये कैसी हैवानियत ??#हैदराबाद के बोदुप्पल में एक डांस टीचर ने पहली कक्षा की बच्ची के साथ यौन शोषण किया !!
मां बाप अपने बच्चों को शिक्षा हासिल करने आखिर कहां भेजें??
अब तो स्कूल में भी दुष्कर्म होने लगे हैं !! #viralvideo #ViralStory pic.twitter.com/Npet3oR8zX— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) July 16, 2024