डल्लेवाल ने राजनीतिक दलों से एमएसपी की कानूनी गारंटी पर रुख स्पष्ट करने का आग्रह किया

डल्लेवाल ने राजनीतिक दलों से एमएसपी की कानूनी गारंटी पर रुख स्पष्ट करने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 12:33 AM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 12:33 AM IST

चंडीगढ़, नौ जनवरी (भाषा) अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है। किसान नेताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में सभी राजनीतिक दलों से अपने मतभेदों को भुलाकर इस मुद्दे पर एकजुट होने का आग्रह किया गया है, जिससे किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं पर अंकुश लगाया जा सके।

इस बीच, चिकित्सकों की एक टीम ने डल्लेवाल का स्वास्थ्य परीक्षण किया, उनके रक्त के नमूने लिए और उनके पेट का अल्ट्रासाउंड किया गया।

राज्य सरकार ने खनौरी विरोध स्थल पर दो एंबुलेंस के साथ चौबीस घंटे चिकित्सकीय दल तैनात किए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पंजाब सरकार ने डल्लेवाल के स्वास्थ्य की निरंतर देखभाल के लिए राजेंद्र मेडिकल कॉलेज और माता कौशल्या अस्पताल, पटियाला की मेडिकल टीम को तैनात किया है।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शन स्थल के पास सभी आपातकालीन दवाओं और उपकरणों से सुसज्जित अस्थायी तौर पर एक अस्पताल भी स्थापित किया गया है।

डल्लेवाल, पिछले साल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत