अहमदाबाद, 26 दिसंबर (भाषा) गुजरात में दलित, आदिवासी और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के संगठन संसद में बाबासाहेब आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ 28 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन में शामिल होंगे। कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष मेवाणी ने कहा कि शाह के इस्तीफे की मांग के लिए 28 दिसंबर को खोखरा क्षेत्र से सारंगपुर में आंबेडकर की प्रतिमा तक दलित, आदिवासी और ओबीसी संगठनों द्वारा एक गैर-राजनीतिक रैली आयोजित की जाएगी।
मेवाणी ने कहा, ‘‘मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आंबेडकर हमारा जुनून हैं, फैशन नहीं, क्योंकि उन्होंने एक न्यायपूर्ण और समतापूर्ण समाज बनाने का सपना देखा था। ’’
कांग्रेस विधायक ने कहा कि अपनी टिप्पणी पर देश भर में हंगामा मचने के बावजूद शाह ने अभी तक माफी नहीं मांगी है।
दलित विधायक ने कहा कि पुलिस ने 28 दिसंबर की रैली के लिए अभी तक अनुमति नहीं दी है।
मेवाणी ने कहा, ‘‘अगर 28 दिसंबर की रैली के बाद शाह ने इस्तीफा नहीं दिया तो पूरे गुजरात में प्रदर्शन किया जाएगा। ’’
भाषा रवि कांत रवि कांत वैभव
वैभव