दलित नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद में पहना लुई विटॉन का मफलर? कीमत जान उड़ जाएंगे होश, BJP ने ली चुटकी

पूनावाला ने पीएम मोदी की फोटो भी ट्वीट की है। इस फोटो में पीएम प्लास्टिक की रिसाइकल बोतलों से बनी जैकेट पहने दिख रहे हैं। पूनावाला ने लिखा, "टेस्ट अपना-अपना, मैसेज अपना-अपना।"

  •  
  • Publish Date - February 9, 2023 / 03:03 PM IST,
    Updated On - February 9, 2023 / 03:03 PM IST

Mallikarjun Kharge wearing Louis Vuitton muffler in Parliament

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे भी चर्चा में रहे। धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान खरगे का मफलर काफी सुर्खियों में रहा। भाजपा नेताओं ने खरगे के मफलर को लेकर उनकी आलोचना भी की।

खरगे ने पहना 56 हजार का मफलर?

दरअसल, भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि खरगे ने जो मफलर पहना था उसकी कीमत 56 हजार रुपये है। उन्होंने मफलर की कीमत का एक स्क्रीनशॉट भी ट्वीट किया है। पूनावाला ने पीएम मोदी की फोटो भी ट्वीट की है। इस फोटो में पीएम प्लास्टिक की रिसाइकल बोतलों से बनी जैकेट पहने दिख रहे हैं। पूनावाला ने लिखा, “टेस्ट अपना-अपना, मैसेज अपना-अपना।”

read more: MP News: EOW में धूल खा रहीं बड़े भ्रष्टाचार की फाइलें, 40 से अधिक मामलों की अटकी चार्जशीट

‘मौनी बाबा’ तक कह डाला

वहीं खरगे के मफलर पर पीयूष गोयल ने भी चुटकी ली। दरअसल, खरगे ने अदाणी मुद्दे पर पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्हें ‘मौनी बाबा’ तक कह डाला। इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी उनके कद के अनुरूप नहीं है। खरगे के आरोपों पर पीयूष गोयल भी हमलावर दिखे। पीयूष गोयल ने खरगे से कहा कि वह निराधार आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “आपके पहने हुए लुई विटॉन मफलर की जेपीसी जांच कराऊं?

read more: कोविड-19: ठाणे में संक्रमण का एक नया मामला, उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार हुई

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान खरगे और सभापति धनखड़ के बीच लंबी नोकझोंक हुई। खरगे ने कहा, “मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि आप इतने शांत क्यों हैं। आप हर दूसरे व्यक्ति को डराते हैं, आप उद्योगपतियों को क्यों नहीं डरा रहे हैं?” उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाले लोग, अगर पीएम ने उन पर नजर उठाई तो वे यह सोचकर बैठ जाएंगे कि मुझे इस बार टिकट नहीं मिलेगा, लेकिन आज उन्होंने चुप रहना चुना है। वह मौनी बाबा बन गए हैं।