घर में घुसकर एक नाबालिग दलित बालिका से दुष्कर्म, आरोपी फरार

घर में घुसकर एक नाबालिग दलित बालिका से दुष्कर्म, आरोपी फरार

घर में घुसकर एक नाबालिग दलित बालिका से दुष्कर्म, आरोपी फरार
Modified Date: February 9, 2025 / 10:07 pm IST
Published Date: February 9, 2025 10:07 pm IST

बदायूं (उप्र), नौ फरवरी (भाषा) बदायूं जिले में कादर चौक क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि कादरचौक थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर रात लड़की के पिता खेत की रखवाली करने गये थे तथा रविवार तड़के करीब चार बजे लवलेश नामक युवक उसके घर में घुस गया और लड़की को अकेली पाकर उसने उससे दुष्कर्म किया।

श्रीवास्तव के अनुसार इसी दौरान लड़की का पिता घर लौटा तो लवलेश मौके से भाग गया। इसके बाद पीड़िता के पिता ने थाने पहुंच कर पुलिस को मामले की शिकायत की।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, पॉक्सो एक्ट और दलित अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

श्रीवास्तव ने बताया कि बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

भाषा सं. सलीम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में