दलाई लामा और कैलाश सत्यार्थी ने ‘द बुक ऑफ कंपैशन’ नामक पुस्तक लिखी

दलाई लामा और कैलाश सत्यार्थी ने ‘द बुक ऑफ कंपैशन’ नामक पुस्तक लिखी

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 06:22 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 06:22 PM IST

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) मानवता के लिए एक साझा लक्ष्य की वकालत करने के लिए शांति के लिये नोबेल पुरस्कार के दो विजेताओं (तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा और कैलाश सत्यार्थी) ने पूंजा पांडे के साथ मिलकर एक पुस्तक ‘द बुक ऑफ कंपैशन’ लिखी है। इस पुस्तक के जरिये आज के समय में करुणा की जरूरत को उजागर किया गया है।

इस पुस्तक का विमोचन 22 जुलाई को किया जाएगा। पुस्तक में लोगों में करुणा विकसित करने की वकालत करने के साथ यह दावा किया गया है कि सभी प्राणियों के लिए ईमानदार चिंता हमारे दिन-प्रतिदिन के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण कारक है।

इस पुस्तक का प्रकाशन ‘पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया’ ने किया है।

यह घोषणा आध्यात्मिक धर्म गुरु दलाई लामा के 89वें जन्मदिन के अवसर पर की गई है।

पुस्तक में कहा गया है,‘‘करुणा कोई बाहरी गुण नहीं है, बल्कि यह मांस और रक्त में निहित है-कुछ ऐसा जिसे हम महसूस करते हैं और जीते हैं, जो हमें प्रेरित करता है। यह अमूर्त या अल्पकालिक नहीं है, यह हम सभी के अंदर रहता है, और हमें केवल अपनी आंखें बंद करनी हैं और उस आखिरी कहानी को याद करना है (जिसे सुना था या जिसके हिस्सा रहे) जो मानवता की निस्वार्थ सेवा को प्रदर्शित करती है।’’

भाषा संतोष रंजन

रंजन