Karnataka bus service news
कर्नाटक : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद देश के कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। वहीं, जहां संक्रमण अधिक है, वहां अभी भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू है। वहीं, कुछ राज्यों में स्कूलों को खोल दिया गया है। लेकिन केरल में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालात को देखते हुए दक्षिण कन्नड़ जिला प्रशासन ने बसों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
Karnataka bus service news : उपायुक्त डॉ. राजेंद्र केवी से मिली जानकारी के अनुसार केरल में कोविड मामलों में वृद्धि के कारण, दक्षिण कन्नड़ जिला प्रशासन ने 1 अगस्त से कासरगोड (केरल) के लिए सभी बस सेवाओं (सरकारी / प्राइवेट) को एक सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला किया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में लिया गया निर्णय।
Read More: 31 अगस्त तक लॉकडाउन, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश
Karnataka | Due to surge of COVID cases in Kerala, Dakshina Kannada district admn decided to stop all bus services (Govt/ Pvt) to Kasaragod (Kerala) from Aug 1st, for a week. Decision taken at meeting of District Disaster Management Authority: Deputy commissioner Dr. Rajendra KV
— ANI (@ANI) July 31, 2021