तंबाकू नहीं लाई तो दादा का ठनका माथा, 8 साल की पोती को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

तंबाकू नहीं लाई तो दादा का ठनका माथाः Dada put 8-year-old granddaughter to death if she did not bring tobacco

  •  
  • Publish Date - September 30, 2022 / 10:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

गुनाः मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक व्यक्ति ने पास की दुकान से तंबाकू लाने से इनकार करने पर आठ वर्षीय पोती की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि घटना बृहस्पतिवार को छतरपुरा गांव में हुई।

Read more : स्कूल में आत्मघाती हमला, 19 लोगों की मौत, मची अफरातफरी 

गुना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पंकज श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ आरोपी मुन्ना सहरिया (60) मृतक बालिका के दादा का चचेरा भाई है। आरोपी के बार बार कहने के बाद भी बालिका ने पास की दुकान से तंबाकू लाने से इनकार कर दिया। इससे वह नाराज हो गया और बालिका के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।’’

Read more :  GGV में सस्टेनेबिलिटी एंड इट्स एंटरप्रेन्योरियल एप्रोच विषय पर 5 दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन, मुख्य अतिथि प्रो. नीलांबरी दवे कार्यक्रम में हुईं शामिल

उन्होंने कहा कि घटना के वक्त बच्ची के माता-पिता मजदूरी करने बाहर गए हुए थे जब वे लौटे तो बच्ची को घर में नहीं पाकर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस दल ने घर की तलाशी ली तो उन्हें बच्ची का शव चारे के ढेर में दबा मिला। अधिकारी ने कहा कि बच्ची के माता-पिता ने बताया कि घटना के समय मुन्ना सहरिया घर में अकेला था। आरोपी मुन्ना को बाद में गांव के बाहर एक जगह से पकड़ लिया गया। एसपी ने कहा कि मुन्ना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।