7th Pay Commission DA Hike News: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, डीए में फिर होगा तगड़ा इजाफा! हर महीने अकाउंट में आएंगे इतने हजार रुपए
7th Pay Commission DA Hike News: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले, डीए में फिर होगा तगड़ा इजाफा! हर महीने अकाउंट में आएंगे इतने हजार रुपए
Gratuity Payment Latest News Today: सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के ग्रेच्युटी-एरियर्स का हुआ भुगतान / Image source: File
नई दिल्ली: 7th Pay Commission DA Hike News लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में इजाफा किया था। जिसके बाद अब एक और तोहफा देने जा रही है। बताया जा रहा है कि जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेहद खास होने वाला है। जी हां नई सरकार के गठन के बाद एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों के डीए और बेसिक सैलरी में इजाफा हो सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन सरकारी सूत्रों का कहना है कि फाइल तैयार है, सिर्फ औपचारिक घोषणा होना ही शेष है।
54% तक हो सकता है DA
7th Pay Commission DA Hike News आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया था। जिसके बबाद कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए मिलने लगा। अब अगर जुलाई माह में डीए और बेसिक सैलरी में इजाफा होता है तो कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 54 फीसदी तक हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, डीए और डीआर बढ़ोतरी अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू के 12 महीने के औसत में प्रतिशत वृद्धि के आधार पर तय की जाती है। यह संसोधन 1 जनवरी व जुलाई माह में ही किया जाता है। वहीं महंगाई भत्ते और वेतन वृद्धि के अलावा, कर्मचारियों के लिए HRA (मकान किराया भत्ता) का प्रावधान है। यह कर्मचारी के वेतन का एक हिस्सा है जो नियोक्ता द्वारा किराए के आवास पर होने वाले खर्चों के लिए दिया जाता है।
इतनी बढ़ जाएगी सैलरी
बता दे कि अभी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 50,000 रुपए हैं तो 4 फीसदी महंगाई भत्ते में इजाफा होने से 2000 रुपए तक बढ़ जाएगा। यानी एक साल में 24 हजार रुपए मिलेंगे। बताया जा रहा है कि जुलाई की सैलरी में ये बढ़ा हुआ डीए जुड़कर आने की संभावना है। हालांकि अभी तक इसके लिए आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Facebook



