DA Hike Latest Order News: DA Hike order to be issued for Govt employees soon

DA Hike Latest Order News: अब चमकेगी सरकारी कर्मचारियों की ​किस्मत! महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, सैलरी में आएगा जबरदस्त उछाल

DA Hike order to be issued for Govt employees soon: अब चमकेगी सरकारी कर्मचारियों की ​किस्मत! महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर आया बड़ा अपडेट

Edited By :  
Modified Date: August 23, 2024 / 12:55 PM IST
,
Published Date: August 23, 2024 12:55 pm IST

नई दिल्लीः DA Hike order to be issued for Govt employees soon केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स ब्रेसबी से महंगाई भत्ता का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। खबर है कि केंद्र सरकार जल्‍द ही महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। दरअसल, सरकार साल में दो बार DA/DR में वृद्धि करती है और मार्च और सितंबर में इसकी घोषणा करती है। वृद्धि को जनवरी और जुलाई से लागू किया जाता है। हालांकि की अभी इसको लेकर अभी को भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Read More: Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, टेक्निकल डिप्लोमा और ITI पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी 

DA Hike order to be issued for Govt employees soon मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार इस बार DA और DR में 3 फीसदी की वृद्धि को मंजूरी दे सकती है। DA, सरकारी कर्मचारियों को दिया जाने वाला भत्ता है, जबकि पेंशनभोगियों को DR मिलता है। केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA को 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है। DA के 50% तक पहुंचने के बाद, कई अन्य भत्तों, जैसे कि मकान किराया भत्ता (HRA), में भी वृद्धि की गई है। सरकार आमतौर पर साल में दो बार DA/DR में वृद्धि करती है और मार्च और सितंबर में इसकी घोषणा करती है। हालांकि, वृद्धि को जनवरी और जुलाई से लागू किया जाता है।

Read More: CM Mamata Banerjee letter to PM Modi : ममता ने लिखा मोदी को पत्र, मेडिकल छात्रा के साथ हुए हादसे के बहाने पूरे देश की स्थिति पर उठाए सवाल, पढ़ें पूरा लेटर 

बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा महंगाई भत्ता!

नरेंद्र मोदी सरकार अगर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा (3% DA Hike) करती है, तो फिर ये वर्तमान के 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी पर पहुंच जाएगा। DA में बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में भी उछाल देखने को मिलेगा। हालांकि, कर्मचारियों के DA में इजाफे को लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान या टिप्पणी नहीं आई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्मचारियों को पूरी उम्मीद है कि इस सितंबर सरकार दूसरे डीए हाइक को लेकर ऐलान कर सकती है।

Read More: संविदा कर्मचारियों के हित में हाईकोर्ट ने लिया अब तक का सबसे बड़ा फैसला, एक साथ दे दी जिंदगी भर की खुशियां

कितनी बढ़ेगी सैलरी

एक केंद्रीय सरकारी कर्मचारी की मूल वेतन ₹18,000 है।
3 फीसदी DA वृद्धि के बाद, वेतन में प्रति माह ₹540 की वृद्धि होगी।
इससे वार्षिक आय में ₹6,480 की वृद्धि होगी।
कर्मचारी जिसकी मूल वेतन ₹56,900 है।
DA में वृद्धि के बाद, वेतन में प्रति माह ₹1,707 या वार्षिक ₹20,484 की वृद्धि होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers