देहरादून: DA Hike Latest Order Issues रक्षाबंधन से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। प्रदेश सरकार ने सरकारी, स्वायत्तशासी निकाय, उपक्रमों के हित में बड़ा फैसला लिया है। धामी सरकार ने छठा और पांचवा वेतनमान पा रहे कर्मियों के डीए में 9 से 16 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। इस संबंध में वित्त सचिव डॉ. वी.षणमुगम ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है।
DA Hike Latest Order Issues आपको बता दें कि छठा और पांचवा वेतनमान पा रहे कर्मचारियी पिछले लंबे समय से डीए का इंतजार कर रहे थे। लेकिन धामी सरकार ने रक्षा बंधन से पहले ही बड़ा तोहफा दे दिया है। छठा वेतनमान पा रहे कर्मचारियों को एक जुलाई 2023 से मूल वेतन को 230 प्रतिशत डीए मान्य है। अब एक जनवरी 2024 से यह नौ प्रतिशत बढ़ाते हुए 239 प्रतिशत प्रतिमाह हो जाएगा। इसी प्रकार पांचवें वेतनमान के अधीन आने वाले कार्मिकों का डीएम भी एक जनवरी 2024 से 427 प्रतिशत से बढ़कर 443 प्रतिशत कर दिया गया है। वित्त सचिव ने बताया कि शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग के अधीन सरकारी अनुदान से चल रहे शिक्षण संस्थानों के शिक्षक-कार्मिकों पर भी लागू होगा।
बता दें कि एक जनवरी से 30 जून तक के एरियर का भुगतान नकद रूप से किया जाएगा। एक जुलाई 2024 से डीए का भुगतान नियमित रूप से वेतन के साथ किया जाएगा। अंशदायी पेंशन योजना वाले कार्मिकों के पेंशन अंशदान ओर उतनी ही राशि नियोक्ता के अंश से नई पेंशन संबंधित खाते में जमा की जाएगी, बाकी नकद दिया जाएगा।