DA Hike : कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा, बढ़ सकती है 50 हजार तक सैलरी…

DA Hike : कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा ; DA Hike: Employees will get a big gift, salary can increase up to 50 thousand...

  •  
  • Publish Date - June 26, 2023 / 04:49 PM IST,
    Updated On - June 26, 2023 / 04:49 PM IST

नई दिल्ली । केंद्रीय कर्मचारी को फिर से बड़ा तोहफा मिलने वाला है। जुलाई माह में एक बार फिर कर्मचारियों -पेंशनरों का डीए चार प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। यह अनुमान AICPI इंडेक्स के आंकड़े से लगाया गया है। जिसके मुताबिक एआईसीपीआई का आंकड़ा 134.2 प्वाइंट और डीए का स्कोर 45.06 रहा। यदि ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की सैलरी में 50000 से 1 लाख तक बढ़ सकती है।

Read More: 70 करोड़ की एमडी ड्रग्स मामले में BJP नेता का बेटा गिरफ्तार

किसी कर्मचारी का बेसिक पे 18,000 रुपये है तो डीए बढ़ने के बाद उसमें 720 रुपये बढ़ जाएंगे। इस तरह सालाना उन्हें 8640 रुपये अधिक सैलरी मिलेगी। बेसिक सैलरी 56900 रुपये हुई तो उन्हें 4 फीसदी अधिक डीए के लिहाज से हर महीने 2,276 रुपये ज्यादा मिलेंगे। सालाना उन्हें 27,312 रुपये का फायदा होगा।

Read more ;  हो जाएं अलर्ट, एक साथ एक्टिव हुए कई सिस्टम, इन जिलों में भारी बारिश, बिजली-तेज हवा का अलर्ट जारी 

किसी कर्मचारी का बेसिक पे 18,000 रुपये है तो डीए बढ़ने के बाद उसमें 720 रुपये बढ़ जाएंगे। इस तरह सालाना उन्हें 8640 रुपये अधिक सैलरी मिलेगी। बेसिक सैलरी 56900 रुपये हुई तो उन्हें 4 फीसदी अधिक डीए के लिहाज से हर महीने 2,276 रुपये ज्यादा मिलेंगे। सालाना उन्हें 27,312 रुपये का फायदा होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें