देहरादूनः Dearness Allowance Increase Order नवरात्रि से पहले उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। बताया जा रहा है कि महंगाई भत्ता एक जनवरी, 2024 से लागू होगा। उन्हें मोटा एरियर भी मिलेगा। धामी सरकार ने यह तोहफा प्रदेश के सार्वजनिक निगमों, उपक्रमों और प्राधिकरणों में सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों को दिया है। नवरात्रि से पहले महंगाई भत्ता बढ़ने की खबर से 35 हजार से अधिक कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
Dearness Allowance Increase Order दरअसल, प्रदेश के सार्वजनिक निगमों, उपक्रमों और प्राधिकरण के कर्मचारियों को अभी तक महंगाई भत्ते का लाभ नहीं मिला था, जबकि राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों को इसका लाभ मिल रहा था। ऐसे में अब सरकार ने उन्हें भी तोहफा दिया और महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सातवें, छठे और पांचवें केंद्रीय वेतनमान में कार्यरत इन कार्मिकों को एक जनवरी, 2024 से बढ़ी दर पर महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी अब महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है। दिवाली से पहले 15 लाख कर्मचारियों और 8 लाख पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है। वहीं राज्य सरकार गैर राजपत्रित कर्मचारियों के लिए बोनस का भी ऐलान कर सकती है। हालांकि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान केंद्र सरकार की ओर से इजाफे के बाद ही किया जाएगा।