शिमलाः DA Hike and Arrears Latest News केंद्र सरकार के कर्मचारी भले ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का राह देख रहे हैं, लेकिन राज्यों के कर्मचारियों को तोहफा मिल रहा है। देश की अलग-अलग राज्यों की सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा कर रही हैं। इसी बीच अब हिमाचल सरकार ने अपने राज्य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सुक्खु सरकार 28 अक्टूबर को महंगाई भत्ते की किस्त जारी करेगी। इसका फायदा प्रदेश के 1.80 लाख कर्मचारियों और 1.70 लाख पेंशनरों को होगा। सबसे खास बात यह है कि इस बार सरकारी कर्मचारियों की सैलरी 28 अक्टूबर को ही जारी की जाएगी।
DA Hike and Arrears Latest News मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीतें दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेस था कि महंगाई भत्ते की 1 जनवरी, 2023 की लंबित चार प्रतिशत की किस्त जारी की जाएगी, जिसका फायदा प्रदेश के 1.80 लाख कर्मचारियों और 1.70 लाख पेंशनरों को होगा। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी कोष पर अतिरिक्त रूप से 600 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। इस महीने सरकार कुल 2600 करोड़ रूपपे का लाभ प्रदान करेगी। डीए के एरियर को लेकर वित्त विभाग अलग से आदेश करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वित्तीय अनुशासन कायम करने के लिए वेतन व पेंशन में देरी की गई थी।
इस बार 28 अक्टूबर को ही इसकी अदायगी कर दी जाएगी। इसके बाद वेतन पहली तारीख को ही दिया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके वेतनमान के एरियर के 20 हजार रुपये इसी वित्त वर्ष में जारी कर दिए जाएंगे। वहीं 75 साल से ऊपर के पेंशनरों का बकाया एरियर भी चुकता कर दिया जाएगा।