गांधीनगर: इस महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारणम की ओर से पेश किए जाने वाले केन्द्रीय बजट से पहले गुजरात के कर्मचारियों को सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर बड़ा तोहफा दिया है।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने जनवरी 2024 से राज्य सरकार के कर्मारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाने का हाल ही में ऐलान किया था। सरकार के इस कदम से राज्यसेवा और पंचायत सेवा और अन्य के 4.71 लाख कर्मचारियों और 4.73 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।
कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के लिए 4 प्रशित महंगाई राहत बढ़ाने का ऐलान किया गया है। सरकार के इस कदम के बाद राज्य सरकार के कर्मचारियों को अगले महीने से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त में जारी होने पर ये 6 महीने का जोडक़र कर्मचारियों के अकाउंट में भेजा जाएगा, जिसे 3 किस्तों में जारी किया जाएगा।
पूर्वी दिल्ली में हिट एंड रन की घटना में उत्तर…
2 hours ago