Cynical husband killed his wife with an ax, this reason came to the fore

सनकी पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या,सामने आई ये वजह

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: August 1, 2022 6:42 pm IST

husband brutally murdered his wife : चंद्रीमंडीह – बिहार के चंद्रीमंडीह थाना अंतर्गत केवाल नाढिया में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां सनकी पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। दरहसल जंगल में एक महिला का शव बरामद किया गया है। मृतक महिला की पहचान हो चुकी है। जानकारी अनुसार मृतिका अपने पति के साथ जंगल में लकड़ी काटने आई हुई थी देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी जिसके बाद उसका शव जंगल में मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव को पीएम के लिए भेजा गया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: Chhattisgarhi News : बिहनिया ले जानव प्रदेस के हाल छत्तीसगढ़ी में | हमर बानी हमर गोठ | 01 August 2022

husband brutally murdered his wife : पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कि तो मृतिका के भाई ने बताया कि उसका जीजा आए दिन बहन के साथ मारपीट करता था। इसी दौरान जीजा ने हत्या की साजिश रखते हुए बहन पर जंगल में ही कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। हालांकि पति अभी फरार है। पुलिस ने भाई के बयान पर प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। इसके साथ फरार आरोपी पति की तलाश जारी है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers