नई दिल्ली : Cylinder Explosion Gujarat : गुजरात के बनासकांठा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां कबाड़ी की एक दूकान में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में गैस फ़ैल गई, जिसके बाद लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। यह पूरी घटना पालनपुर की है। यहां मालन दरवाजा के पास एक कबाड़ी की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, “गैस इलाके में भी फैल गई और लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। लगभग 89 लोगों को पालनपुर सिविल अस्पताल लाया गया। एक मरीज की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर है।”
#WATCH | Banaskantha, Gujarat: Several people were admitted to hospital after a gas cylinder exploded in a scrap shop near the Malan Darwaja of Palanpur
“The gas also spread in the area and people faced difficulty in breathing. Around 60-70 people were brought to Palanpur Civil… pic.twitter.com/WxTuR1AZPd
— ANI (@ANI) May 23, 2024
Cylinder Explosion Gujarat : गैस फैलने से इलाके के लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। अस्पताल के अंदर का एक वीडियो में सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 89 लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया है।
Cylinder Explosion Gujarat : बनासकांठा के एसपी अक्षयराज मकवाना ने बताया, ‘ गुरूवार शाम को तकरीबन 6 बजे के आसपास पालनपुर के मालन दरवाजा एरिया में गैस लीकेज की घटना सामने आई। सूचना मिलते ही टीम वहां पहुंची। घटनास्थल से 89 लोगों को पालनपुर सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। सभी को ऑक्सीजन समेत प्राथमिक सुविधाएं दी गई हैं। सभी की स्थिति ठीक है। जांच दल घटना की वजह पता करने में जुटी है।’