Cylinder explodes in scrap shop, 89 people taken to hospital

Cylinder Explosion Gujarat : कबाड़ी की दूकान में फटा सिलेंडर, 89 लोगों को ले जाया गया अस्पताल, इलाके में मची अफरा-तफरी

Cylinder Explosion Gujarat : गुजरात के बनासकांठा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां कबाड़ी की एक दूकान में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2024 / 08:33 AM IST
,
Published Date: May 24, 2024 8:33 am IST

नई दिल्ली : Cylinder Explosion Gujarat : गुजरात के बनासकांठा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां कबाड़ी की एक दूकान में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में गैस फ़ैल गई, जिसके बाद लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। यह पूरी घटना पालनपुर की है। यहां मालन दरवाजा के पास एक कबाड़ी की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, “गैस इलाके में भी फैल गई और लोगों को सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। लगभग 89 लोगों को पालनपुर सिविल अस्पताल लाया गया। एक मरीज की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर है।”

यह भी पढ़ें : High Court Recruitment 2024: हाई कोर्ट में स्टेनो, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन 

लोगों को होने लगी सांस लेने में दिक्कत

Cylinder Explosion Gujarat : गैस फैलने से इलाके के लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। अस्पताल के अंदर का एक वीडियो में सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 89 लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया है।

पुलिस ने शुरू की जांच

Cylinder Explosion Gujarat : बनासकांठा के एसपी अक्षयराज मकवाना ने बताया, ‘ गुरूवार शाम को तकरीबन 6 बजे के आसपास पालनपुर के मालन दरवाजा एरिया में गैस लीकेज की घटना सामने आई। सूचना मिलते ही टीम वहां पहुंची। घटनास्थल से 89 लोगों को पालनपुर सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। सभी को ऑक्सीजन समेत प्राथमिक सुविधाएं दी गई हैं। सभी की स्थिति ठीक है। जांच दल घटना की वजह पता करने में जुटी है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp