चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ ने दस्तक दी: आईएमडी

चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ ने दस्तक दी: आईएमडी

  •  
  • Publish Date - November 30, 2024 / 08:03 PM IST,
    Updated On - November 30, 2024 / 08:03 PM IST

चेन्नई, 30 नवंबर (भाषा) चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ ने पुडुचेरी के निकट दस्तक दे दी है और इसे तट को पूरी तरह पार करने में लगभग चार घंटे का समय लग सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अतिरिक्त महानिदेशक एस बालचंद्रन ने आंकड़ों का हवाला देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि चक्रवात के पहुंचने की प्रक्रिया 30 नवंबर को शाम करीब 5.30 बजे शुरू हुई।

चक्रवात ने किस जगह दस्तक दी है, इस बारे में उन्होंने बताया कि यह ‘पुडुचेरी क्षेत्र’ के करीब है और पहुंचने की प्रक्रिया पूरी होने में लगभग चार घंटे लग सकते हैं।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप