अहमदबाद : Cyclone Biporjoy Live Update : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका गंभीर असर देखने को मिल रहा है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के तबाही मचाने की आशंका के बीच केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सब अलर्ट हैं। गुजरात में एनडीआरएफ की 17 टीमें और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं। वहीं, नौसेना के 4 जहाज स्टैंडबाय में रखे गए हैं। इसके अलावा, एहतियात के तौर पर तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि बिपरजॉय के लैंडफॉल से पहले मांडवी में तेज बारिश शुरू हो गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि सौराष्ट्र-कच्छ के 200 गांवों में बत्ती गुल हो गई है ।
Cyclone Biparjoy Live: Gujarat CM Bhupendra Patel holds a review meeting on Cyclone Biporjoy Landfall #CycloneBiporjoy #BreakingNews @PMOIndia pic.twitter.com/fF4lYoCDTM
— Nitin Sharma
(@NitinSh74376471) June 15, 2023
नई दिल्ली : Cyclone Biporjoy Live Update : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज शाम गुजरात के तट से टकराएगा। तूफान कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह पर लैंडफॉल करेगा। अनुमान है कि गुरुवार की शाम जब तूफान तट से टकराएगा तब उसकी स्पीड 125 से लेकर 150 किलोमीटर तक होगी। संभावित नुकसान को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ प्रशासन भी मुस्तैदी से राहत और बचाव कार्य की तैयारी में जुटा हुआ है।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के उप महानिरीक्षक मोहसिन शहीदी के मुताबिक पिछले 2 दिनों के अंदर गुजरात के तटीय इलाकों से 74 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। अनुमान है कि तूफान के चलते 8 जिलों के 442 निचले गांव बाढ़-बारिश से प्रभावित हो सकते हैं।
#WATCH | Gujarat: Mandvi witnesses rough sea conditions and strong winds under the influence of #CycloneBiporjoy
As per IMD’s latest update, VSCS (very severe cyclonic storm) Biparjoy to cross Saurashtra & Kutch & adjoining Pakistan coasts b/w Mandvi & Karachi near Jakhau Port… pic.twitter.com/QmebPZCsKQ
— ANI (@ANI) June 15, 2023
Pakistan: Cyclone Biparjoy to hit Sindh’s Keti Bandar today
Read @ANI Story | https://t.co/l48idW9iPy #Sindh #CycloneBiparjoyUpdate #CycloneBiparjoy #Pakistan #Sindh pic.twitter.com/e7WNBnzvJb
— ANI Digital (@ani_digital) June 15, 2023