चक्रवात ‘दाना’ ओडिशा में भीतरकनिका उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच दस्तक दे सकता है: आईएमडी

चक्रवात ‘दाना' ओडिशा में भीतरकनिका उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच दस्तक दे सकता है: आईएमडी

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 12:54 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 12:54 PM IST

भुवनेश्वर, 23 अक्टूबर (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि चक्रवात ‘दाना’ शुक्रवार को तड़के ओडिशा के भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच दस्तक देगा।

भुवनेश्वर में स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा, ‘‘चक्रवाती तूफान ‘दाना’ की दिशा के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और भद्रक जिले के धामरा बंदरगाह के बीच दस्तक देगा।’’

उन्होंने कहा कि ‘दाना’ के प्रभाव के चलते दो मीटर तक ऊंची समुद्री लहरें उठने का अनुमान है, तथा चक्रवात 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तट पर पहुंचेगा।

दास ने चेतावनी दी कि केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों के निचले इलाकों में पानी भर जाने की आशंका है। उन्होंने सरकार से इन क्षेत्रों से निवासियों को हटाने तथा सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का अनुरोध किया।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा