Publish Date - October 24, 2024 / 07:53 AM IST,
Updated On - October 24, 2024 / 08:54 AM IST
Ad
Train Cancel in CG
नई दिल्लीः Cyclone ‘Dana’ Latest Update बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान (साइक्लोन) “दाना” आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराने वाला है। प्रशासन ने इससे निपटने की पूरी तैयारी कर रखी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ-साथ कई रेस्क्यू टीमें मौके पर तैनात की गई है। इधर, रेलवे ने भी तूफान के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ‘दाना’ के चलते 200 ट्रेनें प्रभावित हुई है। इस कारण यात्रियों को परेशानी होगी। फिलहाल यात्रियों को इसकी सूचना फोन पर दे दी गई है। यह सभी ट्रेनें ओडिशा से आने वाली है।
22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी (वाया-मुरी) 23 अक्टूबर
22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी (वाया-मुरी) 25 अक्टूबर
18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर
18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर
02832 भुवनेश्वर-धनबाद गरीबरथ एक्सप्रेस 24 अक्टूबर
02831 धनबाद-भुवनेश्वर गरीबरथ एक्सप्रेस 24 अक्टूबर
12875 पूरी-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस (वाया-मुरी) 25 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
इन गाड़ियों को किया गया डायवर्ट
Cyclone ‘Dana’ Latest Update सिधवार-सांकी रेलखंड पर परिचालन बाधित होने के कारण कुछ ट्रेनें अगले आदेश तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। 22358 गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (वाया-रांची ) 23 अक्टूबर से अगले आदेश तक अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना-सांकी-टाटीसिलवे-रांची के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरकाकाना-मुरी-रांची होकर चलेगी।
22357 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गया एक्सप्रेस (वाया-रांची) 25 अक्टूबर से अगले आदेश तक अपने निर्धारित मार्ग रांची-टाटीसिलवे-सांकी-बरकाकाना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रांची-मुरी-बरकाकाना होकर चलेगी।
इसके अलावा, दक्षिण पूर्व रेलवे ने 151 ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। 23 से 26 अक्टूबर के बीच अलग-अलग तिथियों को विभिन्न ट्रेनें रद्द रहने से पूर्व में टिकट का आरक्षण कर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। इसमें टाटानगर स्टेशन होकर गुजरने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस आदि शामिल है। देखें सूची
23 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12802 न्यू दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20891 टाटानगर – ब्रह्मपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18111 टाटानगर – यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12801 पुरी न्यूदिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा – टिटिलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस
23 अक्टूबर को ट्रेन नबर 18478 योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
24अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20835 राउरकेला – पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22839 राउरकेला – भुवनेश्वर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18125 राउरकेला – पुरी एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 20836 पुरी – राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18118 गुणुपूर – राउरकेला राज्य रानी एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12703 फलकनुमा एक्सप्रेस
23 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस
23 अक्टूबर कोट्रेन नंबर 12552 कामाख्या – सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22603 खड़गपुर – विलुप्पुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12073 हावड़ा – भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18045 शालीमार हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12277 हावड़ा – पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22851 सांतरागाछी – मंगलूरु सेन्ट्रल विवेक एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12841शालीमार चैनई कोरोमंडल एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12663 हावड़ा – तिरुच्चिराप्पल्लि सुपरफास्ट एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 03230 पटना – पुरी विशेष किराया स्पेशल
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18409 शालीमार पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12881 शालिमार – पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 08011 भंजपुर – पुरी विशेष किराया स्पेशल
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा – पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12863 हावड़ा – सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18047 शालिमार – वास्को-द-गामा अमरावती एक्सप्रेस
24 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12839 हावड़ा – एम. जी. आर. चेन्नई सेन्ट्रल मेल